(1) एक दिन एक मुर्गी मार्केट गयी और एक दुकान पर जाकर बोली 1 अंडा देना।
दुकानदार- अंडे का क्या करोगी?
मुर्गी- मेरे पति ने कहा है कि 2 रुपये के लिए तुम अपना फीगर खराब मत करो।
(2) गब्बर (कड़कदार आवाज में) - ऐ मुर्गी तूने एक अंडा क्यूं दिया, तुझे डर नही लगता क्या? मुर्गी- सरदार डर लगता है तभी तो अंडा दिया है वर्ना मैं तो मुर्गा हूं।
(3) एक ऑफिस में दस बहुत ही आलसी कर्मचारी थे। एक दिन बॉस ने उन लोगों को सुधारने की गरज से एक प्लान सोचा। मेरे पास एक बहुत ही आसान काम है जिसके दोगुने पैसे मिलेंगे। तुम लोगों में जो सबसे ज्यादा आलसी होगा उसे ही यह काम दिया जाएगा। जो सबसे ज्यादा आलसी हो वह अपना हाथ उठाए । नौ हाथ तुरंत ऊपर उठ गए। तुमने हाथ क्यों नहीं उठाया ? बॉस ने दसवें आदमी से पूछा मुझसे नहीं उठाया जाता ...........
No comments:
Post a Comment